समय रहते ठीक हो सकता है जन्मजात हृदय रोग – जानकारी हो तो आसान हो सकता है इलाज!
May 26, 2025 | Contributed by Shivam Gupta
जब बात दिल की हो, तो हर धड़कन की अहमियत होती है। लेकिन क्या हो अगर किसी बच्चे का दिल जन्म से ही पूरी तरह से विकसित न हो? जन्मजात हृदय रोग (congenital heart disease) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें नवजात शिशु का दिल सामान्य रूप से नहीं बनता। यह सुनने में डरावना लग सकता है, लेकिन सही समय पर जानकारी और इलाज से इसे पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है। और दिल में छेद होने के लक्षण हो सकते है –
-तेज़ या कठिन सांस लेना
-वजन न बढ़ना
-बार-बार सर्दी-जुकाम या फेफड़ों में इन्फेक्शन
-दूध पीते वक्त थकान होना या पसीना आना
-नीली त्वचा या होंठ (cyanosis)
जब दिल में सुराख़ होता है तो क्या इसका इलाज संभव है? जी हां, आज मेडिकल साइंस इतनी विकसित हो चुकी है कि ऐसे मामलों का सफल इलाज संभव हैI दिल में छोटे सुराख के अपने आप बंद हो सकते हैं बड़े सुराख के लिए दवा, कैथेटर द्वारा प्रक्रिया (device closure), या कभी-कभी ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है बच्चे का समुचित विकास हो सके, इसके लिए समय रहते इलाज करवाना ज़रूरी होता है।
जागरूकता ही बचाव है
दिल में सुराख़ कैसे होता है, इसकी जानकारी की कमी के कारण अक्सर माता-पिता समय पर जरूरी कदम नहीं उठा पाते। यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो, तो तुरंत किसी बाल रोग विशेषज्ञ या हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) से सलाह लें।
जेनेसिस फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए काम करती है। हम उन बच्चों की आर्थिक रूप से सहायता करते हैं जो गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच होती है।
हमारी सहायता उन्हीं परिवारों को दी जाती है जिनकी मासिक आय ₹20,000 या उससे कम होती है। जेनेसिस फाउंडेशन विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर (कैंप) आयोजित करता है, ताकि ज़रूरतमंद बच्चों की पहचान कर उनका इलाज कराया जा सके। हम देशभर के 38 से अधिक अस्पतालों के साथ साझेदारी में काम करते हैं और अब तक 5,000 से अधिक बच्चों को जीवनदान दे चुके हैं।
अगर आपके पास आस किसी बच्चे को दिल में छेद है और उनको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे तो आप जेनेसिस फाउंडेशन को कांटेक्ट कर सकते हैंI अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.genesis-foundation.net/