दिल में छेद को बंद करने की नई तकनीकें: क्या बिना ओपन हार्ट सर्जरी इलाज संभव है?
April 14, 2025 | Contributed by Rahul Ray
जी हां, दिल में छेद बंद करने के 2 तरीके होते है। पहला ओपन हार्ट सर्जरी और दूसरा कैथेटर – आधारित सर्जरी।नए तकनीक की बात करे तो कैथेटर – आधारित सर्जरी और कार्डियक रोबोटिक सर्जरी इस समय हॉस्पिटल में उपस्थिति है। बच्चे के दिल में छेद कितना बड़ा है इस जानकारी के बाद ही डॉक्टर बता सकते है कि बच्चे की सर्जरी ओपन हार्ट होगा या कैथेटर आधारित प्रक्रिया से होगा।
मान लीजिए किसी न्यू बोर्न बेबी के हार्ट में होल है और डॉक्टर उसका ईसीजी और इको टेस्ट करते है और रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के दिल में छोटा सा छेद पाया जाता है। अगर डॉक्टर को लगता है कि बच्चे का छेद दवाइयों से ठीक हो जाएगा तो बच्चे को 3 महीने तक दवाइयों पर रखते है। अक्सर नवजात शिशओं में दिल का छेद दवाइयों के माध्यम से ठीक हो जाता है और अगर दवाइयों से बच्चे का दिल ठीक नहीं होता है तो बच्चे के दोबारा ईसीजी और इको टेस्ट करके दिल के छेद का साइज चेक किया जाता है।
अगर दिल में छेद छोटा है , तो कैथेटर – आधारित सर्जरी जो कि एक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है , जिसमें हार्ट को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती। कैथेटर- आधारित प्रक्रिया के अनुसार एक छोटा सा चिरा पैरों के जांघ पर किया जाता है और कैथेटर (जो कि एक लचीली ट्यूब होता है) के जरिए रक्त वाहिकाओं के माध्यम से हृदय कर पहुंचाया जाता है और बच्चे के दिल के छेद को ठीक किया जाता है। इस प्रकिया में बच्चे को कम दर्द होता है और सर्जरी के बाद रिकवरी जल्दी होती है।
नए तकनीक की बात करे तो हार्ट का ओपन सर्जरी कार्डियक रोबोटिक्स के जरिए किया जा रहा है। कार्डियक रोबोटिक्स को डॉक्टर के माध्यम से हार्ट की सर्जरी की जाती है। डॉक्टर रोबोट को निर्देश देते है और फिर उनके दिए हुए निर्देशों के अनुसार रोबोट सर्जरी करता है। ये एडवांस तकनीक सुरक्षित और बेहतर है। जिससे मरीज को कम दर्द और जल्दी रिकवरी करने में बेहतर है।
जन्म से पहले हीबच्चे के दिल में सुराख कैसे होता है?
- दिल में छेद होने के कुछ कारण होता है जैसे कि गर्भावस्था के दौरान मधुमेह ( डायबिटीज ) को कंट्रोल ना रखना ।
- गर्भावस्था के दौरान शराब और धूम्रपान का सेवन करना।
- परिवार में दिल से संबंधित समस्या होना।
- गर्भावस्था के दौरान बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाइयों का सेवन करना।
इन सब कारणों के वजह से बच्चे को दिल में छेद हो जाता है। बच्चों को दिल में छेद हमेशा उनके सेप्टल में होता है। हमारे हार्ट में 4 चैंबर्स होता है। चारो चैंबर्स एक पतली परत से जुड़ा होता है जिसे हम सेप्टल कहते है।
अगर आपके पास आस किसी बच्चे को दिल में छेद है और उनको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे तो आप जेनेसिस फाउंडेशन को कांटेक्ट कर सकते हैंI अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.genesis-foundation.net/